- Sponsored -
जिप सदस्य माधव चन्द्र कुंकल के नेतृत्व में बिजली विभाग का घेराव करने के बाद 25 केवी का 3 ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया,
बिजली आने से ग्रामीणों में हर्ष
चाईबासा : मँझारी प्रखण्ड के गौगुटु गावँ का टोला-बीरसाई, चुईसाई में आजादी के 73 सालों के बाद भी बिजली नहीं था। बिजली नहीं रहने से ग्रामीणअंधेरे में रहने को विवश थे। बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा था। जंगल के किनारे होने के कारण हाथियों का भी प्रभाव रहता है। बिजली के मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल के नेतृत्व में बिजली विभाग का घेराव करने के बाद गौगुटु गांव के टोला विरसाई एवं चुईसाई के ग्रामीणों को विधुत विभाग खप्परसाई से 25 केवी का 3 ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिसका उद्धघाटन काफी धूम धाम से मँझारी जिला परिषद सदस्य के द्वारा किया गया। आजादी के बाद गांव में पहली बार बिजली जलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। आजादी के बाद अब तक पूरा गांव और ग्रामीण अंधेरे में थे, अब गांव में बिजली पहुंच गई है बिजली जलने से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और लोगों में हर्ष उत्साह है। माधव चन्द्र कुंकल ने कहा ग्रामीणों के हर समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा। मौके पर चुईया गोप,रोशन बिरुवा,सेलाय बिरुवा,सुभाष बिरुवा,कोमचेंगे बिरुवा,पेचा बिरुवा,गोरबारी कुई बिरुवा,दांडिया बिरुवा,राजेन्द्र बिरुवा भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे
- Sponsored -
Comments are closed.