Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पौधरोपण कर मनाया गया सद्भावना दिवस

- Sponsored -

भुरकुंडा: रिभर साईड भुरकुंडा स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में स्थानीय प्रधान के नेतृत्व में शनिवार को सदभावना दिवस पौधारोपण एवं सामूहिक प्रतिज्ञा लेकर मनाया गया। मौके पर प्रधान श्री महतो द्वारा उपस्थित पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी देशवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिये कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमो से सुलझाने हेतु शपथ दिलाया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक रवीश कुमार, वार्ड सदस्य बिरसा उरांव, पूनम देवी, जल सहिया छुवि देवी, शिक्षिका अनिता तिवारी, अनुपमा कच्छप, मृदला तिर्की, रेखा देवी, आंगनबाड़ी सेविका किरण सिंह, एलिजाबेथ डोडराय, प्रेमी सलोमी तिर्की, सहिया रंजू सिंह, मंजू देवी, सहायिका शकुंतला देवी, मीरा देवी, रसोईया सुमित्रा देवी, समाजसेवी कौशल किशोर सिंह आदि मौजूद थें।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.