Live 7 Bharat
जनता की आवाज

दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में आशा की नई किरण लाना उम्दा एवं सराहनीय कार्य : उपायुक्त 

- Sponsored -

मारवाड़ी युवा मंच का चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर “उड़ान”  का उपायुक्त ने किया लोकार्पण 

- Sponsored -

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित रुंगटा मैरिज हाउस में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक की मौजूदगी में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर(उड़ान-2022) का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में सर्वप्रथम मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 5 अगस्त 2022 से प्रारंभ होकर 8 अगस्त 2022 तक संचालित होगी, जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग यथा हाथ/पैर/कैलिपर निःशुल्क सुलभ कराया जाएगा।
लोकार्पण समारोह में अपने संबोधन के दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि जिले के सामाजिक संस्था के द्वारा दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में आशा की नई किरण लाई जा रही है, जो एक उम्दा एवं सराहनीय कार्य है। उनके द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यों का प्रशंसा करते हुए कहा गया कि जिले के सभी सामाजिक संस्था जागरूक रहकर अपने कर्तव्यों का निष्पादन कर रहे हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध करना सकारात्मक पहल का घोतक है तथा यहां इस शिविर का आयोजन सुनिश्चित करने वाले सभी व्यक्ति बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम यह अपेक्षा रखते हैं कि आने वाले दिनों में भी संस्था मानव सेवा के प्रति जागृत रहकर लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे। मौके पर मंच के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग दिव्यांगजन आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: