Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गोमिया: विधायक ने धरना दिया

- Sponsored -

गोमियाँ:-मंगलवार को गोमियाँ स्थित रेंज ऑफिस के सामने आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोमियाँ प्रखण्ड में हाथियों के उत्पात को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, मौके पर गोमियाँ विधायक डॉ. लम्बोदर महतो,निवर्तमान प्रखण्ड प्रमुख गुलाबचन्द हांसदा,आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर के प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी बबलू,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार खास तौर से उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने कहा की गोमियाँ प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों के उत्पात के कारण कई ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जंगली हाथियों ने प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में उत्पात मचा रखा है, जंगली हाथियों के द्वारा कई ग्रामीणों के घरों को तोड़ डाला गया व कई की फसलों को रौंद डाला गया है, ग्रामीण जंगली हाथियों के डर से घरों से बाहर नहीं निकल रहे है जंगली हाथियों के कारण ग्रामीण की भी मौत हो चुकी है,उन्होंने कहा की इतना सब होने के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी निद्रा में लीन है, वन विभाग के द्वारा  जंगली हाथियों को भगाने के लिए कोई करवाई नहीं की जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है।उन्होंने कहा की इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा साथ प्रभावितों को मुआवजा देने की माँग की जाएगी। इस धरना कार्यक्रम में विनोद विश्वकर्मा , इन्द्रनाथ महतो,रविंद्र साहू,दीपक कुमार,राजेन्द्र साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.