Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सोना-चांदी मजबूत

- Sponsored -

मुंबई : विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी बुधवार को इनके दाम बढ़ गये।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 232 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत चमककर 47,916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 47,894 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

- Sponsored -

चाँदी 563 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ 70,075 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 512 रुपये चढ़ी और 70,135 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज 11.90 डॉलर की मजबूती के साथ 1,807.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.40 डॉलर चमककर 1,807.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.29 डॉलर की बढ़त के साथ 26.40 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.