Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सोना 920 और चांदी 3276 रुपये सस्ती

- Sponsored -

मुंबई : दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव के प्रभाव से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 920 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 3276 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 42.79 डॉलर प्रति औंस गिरकर सप्ताहांत पर 1749.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 42.2 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 1750 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.4 डॉलर प्रति औंस टूटकर 19.09 डॉलर प्रति औंस रही।
बीते सप्ताह विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 920 रुपये उतरकर 51509 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सोना मिनी 817 रुपये गिरकर 51534 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में चांदी 3276 रुपये सस्ती होकर 55480 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। साथ ही चांदी मिनी 2982 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 56240 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: