गिरिडीह: पुलिस ने 50 लाख के चांदी व जेवरात के साथ 2 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी स्लग: जेवरात
- Sponsored -
मुफस्सिल थाना पुलिस ने नगर निगम क्षेत्र के मधुकर ज्वेलर्स नामक दुकान में शुक्रवार रात छापामारी की। पुलिस ने इस जेवर दुकान के अलावे एक चार पहिया वाहन से लगभग 80 किलो चांदी व अन्य जेवरात बरामद किया है। पुलिस इस मामले में मधुकर ज्वेलर्स के संचालक राजेश चरण पहाड़ी समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी व अन्य जेवरात बरामद किया। पुलिस ने वाहन में मौजूद व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के क्रम में उस व्यक्ति ने मधुकर ज्वेलर्स का नाम बताया। इसी सूचना पर पुलिस ने रात में ही मधुकर ज्वेलर्स में छापामारी की। सूत्रों की माने तो वाहन व दुकान से पुलिस ने लगभग 80 किलो चांदी व अन्य जेवर बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। पुलिस दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Sponsored -
रिपोर्ट शाहिद रजा गिरिडीह
- Sponsored -
Comments are closed.