Live 7 Bharat
जनता की आवाज

गिरिडीह सीसीएल कबरीबाद मार्ग में भू-धंसान, कोई हताहत नहीं

- Sponsored -

गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर सें भू-धंसान की घटना हुई है। यह घटना बनियाडीह-कबरीबाद – बरवाडीह मुख्य मार्ग के कबरीबाद के पास घटी है। यहां सड़क लगभग 100 मीटर तक धंस गयी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। घटना के पीछे कोयले के अवैध खनन का कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक जमीन धंसने लगी और देखते ही देखते जमीन लगभग 15 फीट तक धंस गयी। जमीन धंसने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। घटना के बाद इस मार्ग से फिलहाल के लिए परिचालन बंद कर दिया गया है।
मशीन किसी तरह का नुकसान नहीं: बता दें कि भू-धंसान की जानकारी सबसे पहले परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को मिली। सूचना मिलते ही प्रबंधन की टीम एक्टिव हो गई और हादसे वाली जगह को ब्लॉक करते हुए आगे की कार्रवाई की गई। हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।लम्बे समय से होता है अवैध खनन: यहां बता दें कि बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर लोग लंबे समय से अवैध कोयला खनन का कार्य करते आ रहे है। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार डोजरिंग करने व एफआईआर करने के बाद भी खंता संचालक अवैध खनन का कार्य करने से बाज नही आते है। इन्ही सब वजह से भू धंसान की संभावना जताई जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: