- Sponsored -
बर्लिन: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने गुरुवार को कहा कि जर्मनी ने रूस से होने वाले गैस आयात को बदलकर दूसरे देशों से शुरू कर दिया है, हालांकि अभी भी कुछ ईंधन रूस से ही खरीदा जा रहा है। श्री स्कोल्ज ने जेडडीएफ प्रसारक से कहा,”हमने दूसरे देशों से गैस खरीदने की तैयारी की है, हम ऐसा करते आए हैं और करते रहेंगे।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी गैस, तेल व कोयला अभी भी रूस से खरीद रहा है।चांसलर ने कहा कि नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन को स्थगित करने का निर्णय सही समय पर लिया गया था।
- Sponsored -
Comments are closed.