- Sponsored -
सासाराम : जीएनएम स्कूल में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। स्कूल के सभागार से धुआ निकलने लगी, तो छात्रावास में मौजूद लड़कियों ने बाहर भागते हुए हल्ला मचाया। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच कर फायर नियंत्रण यंत्र से आग को बुझा दिया है। हालांकि घटना कैसे हुई इसको लेकर अभी संसय बनी हुई है। क्योंकि जिस सभागार में यह आग लगने की घटना हुई है। वहां कल यानी शुक्रवार को नर्से- डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था। नर्स- डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन जिस टेबल पर किया गया था, वह टेबल भी जल गया है। साथ ही हॉल का फॉल सीलिंग पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया है। कमरा में अभी भी धुआं भरा हुआ है।
- Sponsored -