Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सोना-चाँदी व्यवसाइयों की हुई आम सभा बैठक संपन्न

- Sponsored -

IMG 20230118 WA0016

- Sponsored -

Ranchi: सोना-चांदी व्यवसाय समिति में वर्तमान समय में चल रहे उथल – पुथल को देखते हुए समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लालपुर स्थित एक होटल में व्यवसाय समिति के पुर्व अध्यक्ष विजय बर्मन की अध्यक्षता में हुई. बीते दे की शुक्रवार को सोना-चाँदी व्यवसाय समिति के तत्कालीन अध्यक्ष रवि कुमार पिंकु के कार्यकाल समाप्त होने पर समिति को भंग कर दिया गया है. और जब तक चुनाव संपन्न नहीं हो जाते है. तब तक कुछ शर्तों के साथ पिंकु को कार्यवाहक अध्यक्ष के दायित्व दिया गया है. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया की वित्तीय संबंधित कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकते है. इस निर्णय पर बैठक में शामिल सभी सहमति जताते हुए जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की गई. बैठक में शामिल व्यवसाय समिति के सदस्य संतोष सोनी और मुकेश वर्मा ने आगामी 5 फ़रवरी को कांके डैम में रांची ज़िला के संपूर्ण स्वर्ण व्यवसाइयों की एक आम- सभा के आयोजन का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया. आम सभा में चुनाव करवाने के सम्बंध में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव पर्यवेक्षक चुने जायेगे. और चुनाव के तिथि की घोषणा की जाएगी. बैठक में संरक्षक रवींद्र लाल, व्यवसाय समिति पूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल साहु, पूर्व पहाड़ी अध्यक्ष संतोष सोनी, उमेश प्रसाद, गोपाल सोनी, उदय बर्मन, महेश सोनी, अमित सोनी, विक्रम मल्होत्रा, बिनोद सोनी, प्रताप राव सहित अन्य कई व्यवसायी उपस्थित रहे. व्यवसायी दिलीप स्वर्णकार ने बैठक का धन्यवाद ज्ञापन किया.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: