Live 7 Bharat
जनता की आवाज

गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला ,18 की मौत 

इजरायल ने आवासीय इलाकों पर हमला किया है

- Sponsored -

विदेश डेस्क
गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच चल रहे जमीनी युद्ध में इजरायल ने हमास को काफी कमजोर किया है। इजरायल के हमले के सामने हमास कमजोर पड़ता दिख रहा है। लेकिन सबसे दुखद पक्ष यह है कि इजरायल ने आज जबालिया शरणाथी शिविर पर हवाई हमला कर 18 लोगो की जान ले ली है। खबर के मुताबिक इस हवाई हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

- Sponsored -

खबर के मुताबिक इजरायल ने आवासीय इलाकों पर हमला किया है जहाँ बड़ी संख्या में शरणार्थी रह रहे थे। हवाई हमले में मारे गए पीड़ितों में अबू अल-कुम्सन, मसूद, अल-असली, अल-तुलुली, अबू दान और अबू दयार परिवारों के सदस्य शामिल हैं।

 

गाजा शहर में  हवाई हमले और तोपखाने की गोलीबारी

 

फ़िलिस्तीनी वफ़ा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में मुताबिक एक इजरायली हवाई हमले ने जबालिया के बगल में स्थित फालौजा को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन और नागरिक मारे गए।  गाजा शहर में इजरायली हवाई हमलों और तोपखाने की गोलीबारी ने शेख राडवान, तुफ़ाह और शुजाया पड़ोस, साथ ही याफ़ा स्ट्रीट को निशाना बनाया है।

- Sponsored -

हमास और इजरायल के बीच पिछले 42 दिनों सड़े युद्ध चल रहा है। अब इजरायल हमास को ख़त्म करने के लिए हवाई हमला कर रहा है। गाजा पट्टी में मरने वालों कमी संख्या करीब 12 हजार हो गई है। इनमे करीब करीब पांच हजार बच्चे हैं जबकि तीन हजार से  ज्यादा महिलाएं हैं।
इजरायल जिस अंदाज में हमला कर रहा है उसे देखते हुए कई देशों ने शीघ्र ही युद्ध विराम की अपील की है लेकिन इस अपील की कहीं कोई सुनवाई  रही है। उधर यूएन भी बार -बार कह रहा है कि सीजफायर हो लेकिन इजरायल अभी मान नहीं रहा है।
हालांकि, इस पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की राय बिल्कुल उलट है। उनका कहना है कि वो जब तक हमास के लोगो को खात्मा नहीं कर देते, तब तक वो शांत नहीं बैठेंगे।  इजरायल इस वक्त पूरी ताकत से गाजा पर हमला कर रहा है।  इस दौरान युद्ध के दूसरे चरण में इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसकर हमास के लड़ाकों को चुन-चुनकर मारने का काम कर रही है।
ऐसा नहीं है कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर कोई पहली बार हमला किया गया है। चार दिन पहले भी इस शिविर पर हमला किया गया था जिसमे कई लोग मारे गए थे। उस दौरान कम से कम 31 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा था। समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी शरणार्थियों के शिविर में जबालिया सर्विसेज क्लब के पास घनी आबादी वाले इलाके में 12 घरों को निशाना बनाया गया था।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: