Live 7 Bharat
जनता की आवाज

गया : आईटी मंत्री के विष्णुपद मंदिर में प्रवेश प्रकरण के बाद की गई शुद्धीकरण पूजा

- Sponsored -

गया: बिहार के सूचना एवं प्रोधोगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के अंदर प्रवेश करने का मामला अभी तक सुर्खियों में है।
विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल एवं पंडा समाज के लोगों द्वारा बुधवार को मंदिर में शुद्धिकरण पूजा की गई। मंदिर के गर्भगृह में विष्णु चरण के पास बैठकर पूरे विधि-विधान के साथ शुद्धिकरण पूजा संपन्न की गई। इस दौरान मंदिर परिसर को गंगा जल से धोया गया।
इस संबंध में स्थानीय पंडा गजाधर लाल कटरियार ने बताया कि गत दिनों बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी मंदिर के अंदर प्रवेश किया था। वह काफी देर तक मंदिर के गर्भगृह रहे जिसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर परिसर के अंदर शुद्धीकरण पूजा की गई है। विशेषकर षोडशो पूजा, दुग्धअभिषेक एवं शुद्धिकरण किया गया है, साथ ही पूरे मंदिर को गंगा जल से धोया गया है। मंदिर के बाहर दीवार पर स्पष्ट अक्षरों में लिखा हुआ है कि अंिहदू प्रवेश निषेध है। बावजूद इसके इस तरह की घटना घटी है।
श्री कटरियार ने कहा कि आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए हमलोग जिला प्रशासन से सामंजस्य कर मंदिर में आने वाले लोगों की पहले लिस्ट मांगेंगे, उसके बाद ही मंदिर के अंदर अतिथियों को प्रवेश कराया जाएगा. इस मौके पर विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के मुन्नालाल गुर्दा, प्रेमनाथ टईया, चंदन ढोकरी, ललन लाल गुर्दा, सोनू लाल चौधरी, बाबू गुर्दा सहित पंडा समाज के कई लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: