Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गांडेय:चरकपनियां गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

टूर्नामेंट में 8 टीमों ने लिया हिस्सा

- Sponsored -

IMG 20220104 WA0028
गांडेय के बदगुन्दा पंचायत के अंतर्गत चरकपनियां गांव के मैदान में फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस टुर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।मैच का उद्घाटन बदगुन्दा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. नाशिर ने किया। वहीं फाईनल मैच केदुआटांड़ और ललकीगढाह के बीच खेला गया,जिसमें ललकीगढाह की टीम विजयी रही।साथ ही मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल सुदूर क्षेत्रों में होने से गांव में छिपे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है,इससे साथ साथ पढाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है, अपने लक्ष्य को लेकर कोई भी काम को करें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी।मौके परमो हलीम, मो नशीम,प्रधान हांसदा, बासुदेव पंडित, अनील मरांडी,खुर्शीद अंसारी, रामलाल टुडू समेत कई लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.