- Sponsored -
- Sponsored -
गांडेय: गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव में एक महिला अपने हक की लड़ाई को लेकर बजरंगबली मंदिर के परिसर में पिछले 3 दिनों से रहने को है विवश क्योंकि अपने ही परिजनों ने घर में ही जाने से रोक दिया । वहीं पूछने पर महिला आरती देवी ने बताया कि 2014 में मेरे शादी गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव के मदन प्रसाद वर्मा के मझिला पुत्र गोपाल वर्मा के साथ हुआ है. 4 साल ठीक से रही उसके बाद घरेलू विवाद हो गया और थाना पुलिस भी हुआ जिसमें मेरे पति गोपाल वर्मा को करीब 3 महीना के लिए जेल भी भेजा गया और कोर्ट से समझौता बतौर उसे छुड़वाया गया । प्रशासनिक और कोर्ट द्वारा मुझे ससुराल में राजी खुशी पूर्वक रखने की सलाह दी गई ,लेकिन मेरे सास-ससुर ,भेंसूर द्वारा घर में नहीं रहने रहने दिया गया.।करीब 6 महीने तक अपने माईके अहिल्यापुर थाना छेत्र के भासपुर में रह रही थी।तभी मेरा देवर की शादी 30 नवंबर को किया जा रहा था उसी क्रम में हमलोग अपने घर मोहनडीह गांव पहुंचे जहां पर मेरे पति को मेरे ससुर मदन प्रसाद वर्मा द्वारा कुछ कहने पर वहां से कहीं चला गया और मुझे घर में नहीं घुसने दिया गया।उस दिन से मैं घर से सटे बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में रह रही हूँ।गौरतलब है की महिला अपने ससुराल से सटे बजरंगबली मंदिर प्रांगण में भूखे भारी ठंड में बाहर ही सोने पर विवश है जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं।
- Sponsored -
Comments are closed.