- Sponsored -
- Sponsored -
शुक्रवार की देर रात लगभग 10.30 बजे गांडेय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के महेशमरवा और उदनाबाद के सीमावर्ती मैदान में अवैध कोयला डिपो का संचालन किया जा रहा है । प्रभार थाना प्रभारी कार्तिकेय सिंह ने मामले की जानकारी एसडीपीओ अनिल कुमार को दिया । एसडीओपी के आदेशानुसार गांडेय पुलिस ने एक गठित करके उक्त स्थान में छापामारी किया । पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर स्थल पर उपस्थित सभी कारोबारी भागने में सफल रहे । पुलिस ने उक्त स्थान से लगभग 27 टन कोयला 5 लोहा का बेलचा और 15 प्लास्टिक की टोकरी को जब्त करके थाना ले आई है ।
- Sponsored -
Comments are closed.