- Sponsored -
- Sponsored -
गांडेय:बरमसिया टू पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया,जिसमें गांडेय बिडिओ विजय कुमार व सिओ मो सफी आलम ने कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया।इस दौरान बरमसिया टू पंचायत में मौजूद लोगों को गांडेय प्रखंड में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से रूबरू कराया गया।
इधर बिडिओ विजय कुमार व सिओ सफी आलम ने जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत जानकारी के साथ वैक्सीनेशन पर जोर दिया कहा कि आज के इस दौर में लोगों की सबसे पहली जरूरत वर्तमान समय में वैक्सीनेशन हो गई है।
क्योंकि सरकार भी लगातार प्रयास में लगी हुई है कि वैक्सीनेशन हमारे देश में सभी ले सके और कोरोना से बचा जा सके।
बताते चलें कि कार्यक्रम में मनरेगा,कृषि विभाग, पशुपालन,बाल विकास परियोजना,स्वास्थ्य विभाग,आपूर्ति विभाग, प्रखंड व अंचल सरिखे विभाग के स्टाल मे जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य समस्याओं से सबंधित दर्जनों आवेदन का निपटारा किया गया।
इधर बिडिओ व सिओ ने कार्यक्रम के बाद उक्त पंचायत में चल रहे योजनाओं का निरिक्षण किया।इस दौरान चौंरा गांव में एक कुंए व एक डोभा योजना देखा गया जिसमें कुछ त्रुटि पाई गई जिसे लेकर सबंधित विभाग के लोगों को सुधार करने को कहा गया।
मौके पर बिपीओ विनय कुमार,प्रियंका मेरी मरांडी, बिसीओ दिनेश मिस्त्री, कृषि विभाग से उपेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार समेत दर्जनों अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.