- Sponsored -
- Sponsored -
गांडेय: गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के रकसकुटो खेल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी मो नियाज अहमद उपस्थित थे ,वहीं झामुमो नेता मो शाकिर, उप प्रमुख मो अकबर ने संयुक्त रुप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया,साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात किया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही । बता दें कि टुर्नामेंट में प्रथम दिन कुल तीन मैच खेले गए पहला मैच डोकीडीह और धोबियामोड के बीच , दुसरा मैच अहिल्यापुर और फुलजोरी के बीच और तीसरा मैच धोबिया मोड और नवादा के बीच खेला गया । पहले मैच में डोकीडीह , दुसरे मैच में फुलजोरी , तीसरे मैच में धोबिया मोड की टीम विजयी रही ।उक्त टुर्नामेंट का आयोजन नवयुवक क्लब रकसकुटों के द्धारा किया गया है,टुर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है ।टुर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष दुर्गा मंडल , विजय मंडल , सिकंदर मंडल, पप्पु मंडल , सुदामा मंडल , उदय मंडल , मिंटू मंडल , सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा ।
- Sponsored -
Comments are closed.