Live 7 Bharat
जनता की आवाज

G20 सम्मेलन 2023: रेलवे ने रद्द ट्रेनों की सूची जारी की

- Sponsored -

जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनका परिचालन दिल्ली में नौ-दस सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रभावित रहेगा.

रद्द ट्रेन सूची आज

बयान के मुताबिक, यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, वाराणसी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस सहित 70 ट्रेन के रुकने के लिए अतिरिक्त स्टेशन निर्धारित किये गए हैं.

रद्द ट्रेन सूची दिल्ली NCR

- Sponsored -

- Sponsored -

बयान पर गौर करें तो, 36 ट्रेन के प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन को बदल दिया गया है. इसमें बताया गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन ट्रेन दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.

भारतीय रेलवे समाचार अपडेट

रेलवे के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने उक्त अवधि में यात्रा की योजना बनाई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही ट्रेन के समय और मार्गों की जांच कर लें.

आज की भारतीय रेलवे समाचार

भारत इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधित्व कर रहा है. ऐसे में आगामी 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में इसका आयोजन होगा. शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियों का अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं. साथ ही पूरी राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आपको बता दें कि इस दौरान दिल्ली के स्कूल और कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गई है.Make Money Youtube Thumbnail 33

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: