- Sponsored -
गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक व्यवसायी का शव बरामद किया। पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिदार्थपुरी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड में ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते थे। अमित कल से ही लापता था। अमित कुमार की गोली मारकर हत्या की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.