Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चौड़ा: पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, रसूलडीह बना विजेता।

- Sponsored -

IMG 20211129 WA0049

- Sponsored -

सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा पोड़का मैदान में चल रहे पांच दिवसीय 16 दलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को रसूलडीह क्रिकेट टीम बनाम सिंदरी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। फाइनल खेल का विधिवत शुरुआत बल्ला चलाकर कुकड़ू के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी असगर अंसारी ने किया। फाइनल में रसूलडीह क्रिकेट टीम को विजय प्राप्त हुई। विजेता रसूलडीह क्रिकेट टीम को नगद 16 हजार रुपए ओर उपविजेता सिंदरी क्रिकेट टीम को 11 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार एमएससी चौड़ा को तीन हजार एवं चतुर्थ पुरस्कार हेंट जारगो क्रिकेट टीम को तीन हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी असगर अंसारी, ग्राम प्रधान शंकर सिंह मुंडा, झामुमो नेता अब्दुल रशीद अंसारी, अमीनउद्दीन अंसारी, याज अली, मो.अजहर, मो. तनवीर आलम अल्हाज अंसारी आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.