- Sponsored -
रातू . थाना क्षेत्र के संडे मार्केट निवासी ओम प्रकाश स्वर्णकार को घर के समीप अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को रात्री 7.15 बजे गोली मार कर बैग में रखा ज्वेलर्स ले कर फरार हो गए . जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश स्वर्णकार की रेडियो स्टेशन रोड काठीट़ांड़़ में ज्वेलर्स की दुकान है . वह रात्री सात बजे दुकान को बंद कर दुकान में रखे जेवरात को बैग में रख कर अपने घर जा रहा था . वह अपने घर के पास आया तो पीछे से बाईक सवार अज्ञात दो लोग आकर बैग को छिनने लगे . उसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसके छाती , पेट व हाथ में चार गोली मार कर बैग छिन कर फरार हो गए . गोली की आवाज सुनते ही वंहा अफरा तफरी मच गई. गोली लगते ही ओमप्रकाश सड़क के बिचो-बीच गिर गया एवं तड़पने लगा. गोली लगने दे ओमप्रकाश के शरीर से काफी रक्त स्राव हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उसे उठा कर सीएचसी ईलाज के लिए भेजा . प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स भेज दिया . घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .
आधे घन्टे बाद पहुंची पुलिस
रातू। ओमप्रकाश को गोली लगने की खबर मिलने के बाद भी रातू पुलिस लगभग आधे घन्टे बाद घटना स्थल पर पहुंची । जिसे स्थानीय लोगों एवं व्यपारी वर्ग में आक्रोश वयाप्त है । लोगों का कहना है कि रातू थाना से महज हाफ किलोमीटर में स्थित घटना स्थल में पहुचने में पुलिस को आधे घन्टे लग गए ऐसे में रातू पुलिस किसी को क्या सुरक्षा मुहैया कराएगी । स्थानीय लोग बता रहे थे यदी समय पर पुलिस पहुचती तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था । रातू थाना प्रभारी आभास कुमार की कार्यप्रणाली में भी स्थानीय लोग सवालिया निशान खड़ी कर रहे हैं । लोगो का कहना है कि रातू थाना प्रभारी कभी भी गस्ती में नही निकलते है, जिस कारन रातू में अपराध की घटना बढ़ गई है ।
- Sponsored -
Comments are closed.