Live 7 Bharat
जनता की आवाज

चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चार अपराधी धराए

- Sponsored -

मेदिनीनगर: पांकी थाना पुलिस ने पांकी में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी को मंझौली स्थित बंद पड़े सरकारी भवन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में मंझौली गांव निवासी राहुल सिंह(20) पिता ललन सिंह, अखलेश कुमार(22) पिता बिनोद भुईयां, सोनू कुमार भुईयां(18) पिता अशोक भुईयां व दिलीप कुमार(19) पिता स्व. सुरेश भुईयां शामिल हैं। इनके पास से टाटा कंपनी का एक डीप फ्रिजर, एक मोटर स्टार्टर, दो टुलू पम्प, एक मिक्सी, एक स्टेबलाईजर, 12 वोल्ट बैट्री का एक यूपीएस, एक सीपीयू, चार सिलिंग फैन, एक स्टेबलाईजर, तीन साउंड सिस्टम, लेनोवो कंपनी का एक डेस्कटॉप, तीन स्टैंड पंखा, दो बंडल तार, एक बुफर, एक प्रिन्टर, एक सेट कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी चन्दन सिंहा ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर गठित टीम ने रविवार की देर रात करीब 10.15 बजे धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंझौली स्थित उक्त सरकारी भवन के पास पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर दी थी। उक्त भवन की तलाशी के दौरान चार लड़के संदिग्ध हालत में हल्का नशे में पाये गये। कड़ाई से पूछताछ के बाद उक्त चारों आरोपियों ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उन्होंने बीते छह माह से पांकी थाना अंतर्गत कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मार्च 2022 में ब्राइटफोर्ड पब्लिक स्कूल के आॅफिस का ताला तोड़कर, जुलाई 2022 में आत्मा कृषि विभाग के पांकी स्थित सिंगल विन्डो सेंटर के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की है। तीसरा चोरी जरही चौक के पास किराना दुकान में की थी। गिरफ्तार एक आरोपी दिलीप ने साथियों के साथ मिलकर अपने सगे भाई के घर से डीप फ्रिजर की चोरी की थी। छापामारी दल में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, पुअनि गुलशन गौरव व हीरालाल साह, गौतम कुमार व रतन कुमार मंडल, हवलदार, भरदुल पासवान, पुलिस जवान ओम प्रकाश, अजित कुमार वर्मा, विभव शुक्ला, संजीत कुमार चौधरी, देव कुमार पाठक, रामचन्द्र गोप आदि शामिल थे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: