- Sponsored -
पिपरवार: पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपूर के पास बीते 13 जुलाई को सड़क लूटकांड का खुलासा पिपरवार पुलिस ने 24 घंटों के अंदर कर दिया है।घटना में शामिल दो नाबालिक सहित चार लुटेरों को लूट के बाइक व मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार गया है।चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली सूचना पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को मिली सफलता।पिपरवार थाना मे प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि चारों लुटेरे पिपरवार के दो सीसीएल कर्मचारियों के साथ लूटपाट किया था।जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन कर पिपरवार थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है,साथ ही लूट का हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल समेंत लूट में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया है।गिरफ्तार चारों लुटेरों को चतरा जेल भेज दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.