Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

डायन-भूत मामले में चार गिरफ्तार

- Sponsored -

मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरहे के गवरवा टोला से डायन-भूत के मामले में मझिआंव पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त मझिआंव थाना क्षेत्र के पूरहे ग्राम निवासी दुखी रजवार के पुत्र सुरेश रजवार व मनोज रजवार तथा चंद्रिका रजवार के पुत्र लल्लू रजवार व दुदन रजवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुरहे के गवरवा टोला निवासी स्व. कुनर रजवार के पुत्र वादी रामाकांत रजवार के आवेदन के अवलोक में जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो, एएसआई कंचन रजक एवं दल बल के साथ मिलकर छापामारी करते हुए चारों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अंधविश्वास के चक्कर में नहीं आयें। अगर इस तरह का कोई भी मामला आता है तो दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.