Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भिवाडी एक्सिस बैंक में सवा करोड की डकैती का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

- Sponsored -

अलवर : राजस्थान में अलवर की भिवाड़ी जिला पुलिस ने गत दिनों एक्सिस बैंक मे एक करोड 25 लाख की डकैती की घटना को अन्जाम देने वाली अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये आज मुख्य आरोपी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो लाख 67 हजार रूपये नगदी, पांच पिस्टल मय मैगजीन, दो खाली मैगजीन, 40 ंिजदा कारतूस, वारदात मे प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाडी तथा जैमर बरामद किए हैं। दो बदमाशो को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। ये नेपाल भागने की फिराक में थे। गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा कर भागे थे।
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ंिसह ने बताया कि गत चार जुलाई क्षेत्र मे स्थित एक्सिस बैंक की शाखा मे 6 अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाशो ने बैंक कर्मचारियों एवं बैंक में अपने-अपने कार्य के लिए आये ग्राहकों को हथियारों की नोंक पर बंधक बनाकर बैंक के लॉकर से 94 लाख की नगदी सहित लॉकर मे रखे सोने के आभूषणों के बैग भरकर फरार हो गयें।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गठित टीमों के सदस्यों द्वारा द्वारा दिन रात विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए पेट्रोल पम्पों, प्राईवेट प्रतिष्ठानों, आवासीय मकानों तथा टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों के वाहन स्कॉर्पियो तथा मोटरसाईकिलों का पीछा करते रहे। बदमाशों द्वारा तावडू से के.एम.पी. टोल नाका होते हुए पलवल मे के.एम.पी. हाईवे से उतरना ज्ञात हुआ परन्तु पलवल से आगे बदमाशों ने भागने के लिए मुख्य सडक के बजाय ग्रामीण सडकों का उपयोग किया था।, ग्रामीण ईलाकों में सीसीटीवी कैमरों की अनुउपलब्धता के कारण टीम सदस्यों को करीब 500 गावों मे कैमरे दूढने पडे।
कड़ी मेहनत के पश्चात बदमाशों का वाहन स्कॉर्पियों पलवल से होडल टप्पल होते हुए अलीगढ की तरफ जाना ज्ञात हुआ। जिस पर अलीगढ शहर मे सीसीटीवी फूटेज चौक किये गए तो करीब 100 सीसीटीवी कैमरे चौक करने के बाद स्कॉर्पियो गाडी की नम्बर प्लेट व हुलिया बदलकर अलीगढ बस स्टेण्ड पांिकग मे खडी होना तथा दो दिन बाद वहां से स्कॉर्पियो गाडी को ले जाना ज्ञात हुआ। जहां से खूर्जा बुलन्दशहर, दादरी होते हुए गाजियाबाद मे प्रवेश करना ज्ञात हुआ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से शेष राशि को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: