Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट का पदस्थापना समारोह संपन्न

लायन धर्म प्रकाश अध्यक्ष व लायन दशरथ प्रसाद बने सचिव

- Sponsored -

IMG 20220822 WA0015

गिरिडीह: लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट का पदस्थापन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता ने किया। समारोह में पदस्थापना चेयर पर्सन लायन संजय कुमार सिंह, पदस्थापना पदाधिकारी लायन राहुल वर्मा ,मुख्य अतिथि के रूप में जिला पाल लायन विवेक चौधरी तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उप जिलापाल लायन सीमा बाजपेई उपस्थित थे। समारोह में अतिथि के रूप में लायन दीपक उडानी तथा लायन दिनेश पूरी रीजन चेयरपर्सन उपस्थित थे। कार्यक्रम का मास्टर ऑफ शिरोमणि लायन अमरनाथ मंडल थे।

- Sponsored -

IMG 20220822 WA0013
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पाल लायन विवेक चौधरी ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, जिसका उद्देश्य सामाजिक कार्य और मानव सेवा का कार्य करना है। हम अपने जिला में जिसके अंतर्गत झारखंड और बिहार के क्लब आते हैं मानव सेवा के कार्यों के द्वारा जरूरतमंद को यथा संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। पदस्थापना पदाधिकारी लायन राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट हमारे जिला के एक उत्कृष्ट क्लब है जो सामाजिक एवं मानव सेवा के कार्य में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य ही मानव सेवा है। इस दौरान आगामी वर्ष के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाया गया। आगामी वर्ष के लिए लायन धर्म प्रकाश को अध्यक्ष, लायन दशरथ प्रसाद को सचिव तथा लायन राहुल कुमार को कोषाध्यक्ष ,लायन संजय कुमार सिंह, लायन डॉ ज्ञान प्रकाश, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा लायन अरुण कुमार को निदेशक, लायन डॉक्टर अरविंद कुमार तथा लायन कृष्णा कुमार साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया। इस समारोह में राहुल प्रसाद तथा सुजीत कुमार गुप्ता ने इस क्लब की सदस्यता ग्रहण की , जिन्हें लायन सीमा बाजपेई ने शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता दी।

IMG 20220822 WA0014
नवनियुक्त अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी वर्ष मे मैं अपने क्लब को मानव सेवा के क्षेत्र में आगे ले जाऊंगा ।पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए कम से कम 500 पेड़ लगाए जाएंगे। क्लब को अपने सदस्यों के सहयोग से तथा सामूहिक निर्णय के नीति के आधार पर जिला में अव्वल स्थान दिलाऊंगा।
कार्यक्रम में लायन विकास गुप्ता, लायन डॉक्टर सुमन कुमार, लायन डॉक्टर रईस अंसारी, लायन डॉक्टर कुलदीप नारायण, लायन पिंटू बरनवाल, लायन उदय भदानी, लायन सुनील कुमार, लाइन मसरूर सिद्धकी लायन सौरव महासेठ, लायन गौतम सागर सहित क्लब के तमाम सदस्य व उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: