पति आनंद मोहन की रिहाई के लिए समर्थन मांगने विधायक बेटे के साथ कोयलांचल पहुंची पूर्व सांसद लवली आनंद
- Sponsored -
धनबाद: काफी समय से बिहार जेल में बंद शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर 29 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप की जयंती के दिन सिंह गर्जना रैली का आयोजन किया गया है। रैली को सफल बनाने के लिए धनबाद के झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 6 जनवरी को जनाक्रोश सम्मेलन किया गया . जिसमे भारी संख्या में फ्रेंडस ऑफ आंनद मोहन के समर्थक मौजूद थे .इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली के पूर्व सांसद लवली आंनद विशिष्ठ अतिथि शिवहर के विधायक और आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद व ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ( एआईसीसी )के मेम्बर संतोष सिंह थे . कार्यक्रम में सिंह गर्जना रैली को सफल बनाने के लिए फ्रेंड्स ऑफ आंनद मोहन के समर्थकों से अपील की गई . इस दौरान लवली आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आनंद मोहन को साजिश के तहत फसाया गया है.जिस घटना में वो थे नही उस घटना की सजा काट रहे है आनंद मोहन. उन्होंने यह भी कहा कि आनंद मोहन की लोकप्रियता से बिहार सरकार घबराई हुई है इशलिये उन्हें बाहर नही निकलने दिया जा रहा है .लेकिन अब आनंद मोहन के समर्थक शांत नही बैठेंगे . उन्होंने कहा कि जब तक आनंद मोहन की रिहाई नही होगी यह आंदोलन जारी रहेगी.
- Sponsored -
वही चेतन आनंद ने कहा कि 29 जनवरी को पटना में बिहार सरकार के गलत रविये और खास कर आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सिंह गर्जना रैली का कार्यक्रम रखा गया है . जिसमे झारखण्ड, बंगाल और बिहार से भारी संख्या में लोग पटना पहुँच कर नीतीश सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे .उन्होंने कहा कि यह सरकार बदले की भावना से आनंद मोहन को बाहर नही निकलने दे रही है . लेकिन अब ऐसा नही होगा . यह आंदोलन उस वक्त तक चलेगी जब तक आनंद मोहन बाहर नही आ जाते.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कुशासन और कुव्यवस्था फैली हुई है. इस सरकार में शराब बंदी के नाम पर शराब माफिया पैदा किया गया है. बालू बंदी के नाम पर बालू माफिया पैदा किया गया है.ओर अब इस सरकार में मेडिकल के भी कई मामले निकलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार पूरे भारत मे कही नही है .
वही ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ( एआईसीसी) के मैम्बर संतोष सिंह ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई को लेकर 29 जनवरी को पटना में सिंह गर्जना रैली का आयोजन किया गया है .जिसमे धनबाद से भी भारी संख्या में फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के समर्थक शामिल होंगे .उन्होंने कहा कि जब तक आनंद मोहन की रिहाई नही तब तक ढिलाई नही ।
- Sponsored -
Comments are closed.