बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के दामाद ने लगाया न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी पर वसूली का आरोप, गिरफ्तार
खबर ना चलाने के लिए मांगा था 11 लाख
- Sponsored -
Ranchi: झारखंड के चर्चित न्यूज चैनल न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के धनबाद पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें धनबाद ले जाया जा रहा है. इस मामले में 27 जून को धनबाद के कोयला कारोबारी राकेश कुमार ने गोविंदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया था. आपको बताते चलें कि राकेश कुमार बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के दामाद हैं. इस बात की जानकारी खुद राकेश कुमार ने दर्ज एफआईआर में की है. अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से ही झारखंड के मीडिया, ब्यूरोक्रैट्स और राजनीति के गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. साथ ही अरूप चटर्जी का एक फोटो भी वायरल हो रहा जिसमें धनबाद पुलिस को उनसे पूछताछ करते हुए नजर आ रही है.
- Sponsored -
खबर ना चलाने के लिए मांगा था 11 लाख
राकेश कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि अरुप चटर्जी लगातार उनसे पैसा का डिमांड कर रहा था. पैसे देने से मना करने पर झूठी खबर राकेश की कंपनी के खिलाफ चलाता था. अरुप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर को राकेश के पास भेजा और कुछ पैसे देने की बात कही. राकेश कुमार ने न्यूज 11 भारत के रिपोर्टर को छह लाख रुपए भी दिए. बावजूद इसके राकेश कुमार की कंपनी के खिलाफ अरुप चटर्जी ने खबर चलायी साथ ही और पैसे की डिमांड की. राकेश कुमार ने अरुप चटर्जी के अलावा किसी परमेश्वर राय उर्फ मैनेजर राय को भी आरोपी बनाया है. राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि मैनेजर राय उसकी कंपनी की सीसीटीवी फुटेज को असामाजिक तत्वों को भेजता था. जिसके बाद अरुप चटर्जी राकेश कुमार को धमकी दिया करता था. सीसीटीवी की फुटेज की बदौलत ही उसे फोन पर उसके लोकेशन कहां है जैसी धमकी भी आती थी.
- Sponsored -
Comments are closed.