Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

फ्लोरिडा में इमारत ढहने से 36 लोगों की मौत, 109 अब भी लापता 

- Sponsored -

वाशिंगटन: अमेरिका में फ्लोरिडा के सर्फसाइड में ढही 12 मंजिला इमारत के मलबे से चार और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है।मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘हमें चार और शव मिले है।

इसी के साथ ही घटना में मरने वालों की संख्या 36 हो गयी है। इसके अलावा 109 लोग अभी भी लापता है।’’ मियामी-डेड काउंटी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख एलन कॉमिन्स्की ने कहा कि बचावकर्मी मलबे के नीचे कोई सकारात्मक संकेत खोजने में विफल रहे और दुर्भाग्य से अब किसी के जीवित बचने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

- Sponsored -

उष्णकटिबंधीय तूफान एल्सा के कारण बिजली कड़कने और करीब 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की वजह से मंगलवार दोपहर को खोज एवं बचाव अभियान लगभग दो घंटे के लिए रोक दिया गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.