- Sponsored -
नयी दिल्ली:देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उत्तरोत्तर आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 5476 नए मामले दर्ज किये गये और 158 मरीजों की मौत हुई।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 9754 लोग कोरोना से ठीक होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 42388475 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4436 घटकर 59442 रह गई है। वहीं, इस महामारी से 158 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 515036 तक पहुंच गया है।
देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिवकरी दर 98.65 फीसदी और सक्रमण दर 0.15 फीसदी बनी हुई है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 1276 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 16637 रह गयी। वहीं, 2988 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6427908 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66136 हो गया है।
वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 438 घटकर 8040 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 963 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7716674 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143737 हो गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 374 घटकर 3131 रह गये है। वहीं 596 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3409674 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38012 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 183 घटकर 3324 रह गयी है। इस दौरान 458 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3899034 हो गयी है। वहीं राज्य में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39988 पर पहुंच गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.