पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक सहित पांच लोग कोर्ट में पेश,सभी 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज गये
- Sponsored -
पश्चिम बंगाल की सीआइडी करेगी जांच
रांची : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों सहित पांच लोगों पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने पांचों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ पंचाला थाना में आईपीसी की धारा 420, 120 ए और 120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। रविवार को तीनों विधायक समेत पांच लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इसके पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरोपियों की रिमांड मांगी। कोर्ट ने इसे स्वीकृत करते हुए 10 दिनों का रिमांड दे दिया। बताया जा रहा है कि इसकी जांच वहां की सीआईडी करेगी। पहले विधायकों को रिहा करने की खबर आयी थी जो अफवाह साबित हुई। बताया जा रहा था कि सभी विधायकों के द्वारा पैसे का पूरा विवरण देने के बाद रिहा कर दिया गया है। लेकिन यह बात सिर्फ अफवाह ही साबित हुई। बता दें कि शनिवार (30 जुलाई) को पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखंड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विक्सल कोंगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिए गए थे। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
- Sponsored -
Comments are closed.