- Sponsored -
मोरबी:गुजरात में मोरबी तालुका क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी।पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मोरबी-माणिया राजमार्ग पर टींबडी पाटिया के निकट एक होटल के सामने एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान आनंदंिसह प्र. शेखावत, तारचंद ते. बिरडा, अशोक का. बिरडा, विजेन्द्रंिसह र. शेखावत और दिनेश उर्फ राजेशभाई भ. जाट के रूप में की गयी है। सभी राजस्थान के रहने वाले थे।पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Sponsored -
Comments are closed.