Live 7 Bharat
जनता की आवाज

दिल्ली -दरभंगा क्लोन एक्स्प्रेस की तीन बोगियों में आग ,यात्री सुरक्षित लेकिन सभी सामान जलकर ख़ाक 

तीनों बोगियां धू-धूकर जल गई।

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क छठ पर्व के अवसर पर दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 02570 आज उस समय जल उठी जब वह इटावा के सराय गुप्त स्टेशन को  पार कर रही थी।छठ पूजा के त्योहार के चलते तीनों बोगियों में यात्री खचाखच भरे हुए थे। आग लगने की वजह से ढाई सौ यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।  हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

- Sponsored -

तीनों बोगियां धू-धूकर जल गई।  घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।  समय रहते इस आग को फैलने से रोक लिया गया। सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. कोई चोट या हताहत नहीं है।  ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है।

इस बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली के बीच त्यौहार स्पेशल 02254/02253 रेलगाड़ी को लेकर अपडेट दिया है।  02254 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.11.2023 को नई दिल्ली से शाम 07.00 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02:45 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 02253 दरभंगा जंक्शन नई दिल्ली आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.11.2023 को दरभंगा जंक्शन से शाम 06:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। एसी श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर, आरा ,पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन,बरौनी जंक्शन और समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: