- Sponsored -
बरही:बरही बीएसए के तत्वाधान में आयोजित अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। 6 अगस्त से प्रांरभ हुआ लीग टूर्नामेंट में अब तक 62 मैच खेला जा चुंका है। बेन्दगी व जरहिया फाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच 30 अगस्त को प्रखण्ड मैदान में फाइनल मैच खेला जाएगा। जानकारी देते हुए बीएसए बरही के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने बताया कि 6 अगस्त से बरही प्रखण्ड मैदान में आयोजित अंडर-17 फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में बरही के विभिन्न गांव के कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। मैच को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका बसन्त कुमार ठाकुर, रोहित कुमार ठाकुर, मो सददाफ, माइकल रविदास ने निभाया।
- Sponsored -
Comments are closed.