- Sponsored -
होबार्ट : ट्रेविस हेड ने पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में अपनी वापसी को सार्थक साबित करते हुए शानदार 101 रन बनाये जिसकी बदौलत आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में तीन विकेट पर 12 रन की नाजुक स्थिति से उबरकर स्टंप्स तक छह विकेट पर 241 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। सीरीज में 0-3 से पीछे चल रहे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का फैसला किया। इंग्लैंड का यह फैसला उस समय तक सही नजर आ रहा था जब आॅस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट 12 रन तक गंवा दिए थे। डेविड वार्नर खाता खोले बिना आउट हुए जबकि पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को ओपंिनग में उतरना रास नहीं आया और वह मात्र छह रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए। स्टीवन स्मिथ भी खाता खोले बिना ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। रॉबिन्सन ने ही वार्नर को भी आउट किया था। हेड ने फिर मार्नस लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। लाबुशेन को ब्रॉड ने बोल्ड किया। लाबुशेन ने 53 गेंदों पर 44 रन में नौ चौके लगाए। हेड ने इसके बाद कैमरून ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रन जोड़कर आॅस्ट्रेलिया को संकट से उबार लिया। हेड अपना शतक पूरा करने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। हेड ने 113 गेंदों पर 101 रन में 12 चौके लगाए। ग्रीन 109 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 74 रन बनाने के बाद मार्क वुड का शिकार बने।
पहले दिन स्टंप्स के समय एलेक्स कैरी 10 और मिशेल स्टार्क खाता खोले बिना क्रीज पर थे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड और रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट लिए जबकि वुड और वोक्स को एक-एक विकेट मिला।
- Sponsored -
Comments are closed.