Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कार के पलटने से महिला की मौत एवं छह सदस्य घायल

- Sponsored -

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रायला थाना क्षेत्र में आज सुबह कार के पलटने से महाराष्ट्र के नासिक के एक परिवार की एक महिला की मौत गई जबकि चार बच्चों सहित छह सदस्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बेरा चौराहे के निकट गाय को बचाने के प्रयास में इनकी कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से कूदकर पूलिया से टकराने के बाद पलट गई।
पुलिस ने बताया कि अजमेर से जियारत कर नासिक के सद्दाम अपने परिवार के साथ नासिक लौट रहा था कि रायला थाना अंतर्गत बेरा चौराहे के निकट अजमेर भीलवाड़ा मार्ग पर हादसा हो गया।
हादसे में हाजरा की मौत हो गई जबकि चार बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। रायला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: