- Sponsored -
जमशेदपुर। मानगो आजादनगर रोड न 12 स्थित सरदूल आॅटो वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के मेहनतकश मजदूरों को अपनी नौकरी गंवाने के डर सताने लगा है। कारण यह कि आये दिन क्षेत्र के कुछ दबंग किस्म के लोग तरह तरह के बहाने बनाकर कंपनी के मालिक व मजदूरों का भयादोहन कर रहे हैं। आज उक्त कंपनी के कई मजदूर उपायुक्त कार्यालय पहुँचकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। उन कर्मचारियों का कहना था कि क्षेत्र के कई असामाजिक तत्व तथा भू माफिया कंपनी की जमीन हथियाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाकर परेशान करने पर तुले हैं। फिलवक्त कंपनी में लगभग 500 मजदूर कार्यरत हैं, जिसका ख्याल इस कोरोनकाल मे भी कंपनी के मालिकों ने रखा, उन्हें भूखे मरने नही दिया। अगर इन करतूतों से परेशान होकर मालिकों ने इसे बंद कर दिया तो इन मजदूरों का परिवार रातों रात सड़क पर आ जायेगा। सभी कर्मियों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित जिले के सिटी एसपी को भी भेजी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदीप कुमार दुबे, दीपक पात्रो, हरिमाधव राय, दीपांकर, संजय सिंह सहित कई मजदूर थे।
- Sponsored -
Comments are closed.