- Sponsored -
इडुक्की (केरल):केरल में सोमवार तड़के चार बजे भूस्खलन में एक घर के बह जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता हो गए। सूत्रों ने बताया कि मूलमट्टम के पास कंजर की मलियेक्कल कॉलोनी में हुई इस दुर्घटना में परिवार के पांच सदस्य सोमन, उनकी पत्नी जया, उनकी बेटी शिमी, शिमी की चार साल की बेटी और सोमन की मां थंकम्मा लापता हो गये। सूत्रों ने बताया कि बचाव और राहत कार्य जारी हे और थंकामा का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया।
- Sponsored -
Comments are closed.