- Sponsored -
राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों का ऑपरेशन करते थे और मरीजों से मोटी रकम वसूलते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पिछले लंबे समय से अग्रवाल मेडिकल सेंटर के नाम से अवैध नर्सिंग होम चलाया जा रहा था। जिसे चार फर्जी डॉक्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा था। साल 2022 में उनके पास असगर अली नामक मरीज गॉलब्लैडर के इलाज के लिए पहुंचा। तब डॉक्टरो ने मरीज से ऑपरेशन करने को कहा और बताया कि उनकी सर्जरी सर्जन डॉक्टर जसप्रीत करेंगे लेकिन आपरेशन से ठीक पहले डॉक्टर नीरज की पत्नी पूजा और पेशे से टेक्नीशियन महेंद्र नाम के शख्स ने सर्जरी को अंजाम दिया था. जिसके चलते उपचार के कुछ दिन बाद असगर की तबियत बिगड़ने लगे और फिर उसकी मौत हो गई ।
- Sponsored -
7 साल में 6 बार हुई थी अवैध नर्सिंग होम की शिकायत
चारों फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तार के बाद पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि साल 2016 से अब तक इन डॉक्टरों के खिलाफ लगभग 6 शिकायतें मेडिकल कौंसिल को मिली थी. जिसकी जांच जारी थी। फिलहाल पुलिस ने नर्सिंग होम क्लीनिक से 414 ब्लेंक प्रेस्क्रिप्शन, कई एक्सपायर्ड सर्जिकल ब्लेड, बैन दवाइयां, 54 एटीएम कार्ड और दूसरे दस्तावेज वरामद किए हैं.
- Sponsored -
Comments are closed.