Live 7 Bharat
जनता की आवाज

EXCLUSIVE: अवैध खनन और मनी लांड्रिंग में आरोपी पंकज मिश्रा से पत्नी गीता देवी ने CIP के डॉक्टर से की मुलाकात

- Sponsored -

IMG 20221210 WA0010

Ranchi: साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ से अधिक अवैध खनन और परिवहन संचालन कर धन अर्जित करने में आरोपी पंकज मिश्रा ईडी हिरासत में है. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें बिरसा केंद्रीय कारा से जेल प्रबंधन उन्हें रिम्स में भर्ती कराया था उसके रिम्स मेडिकल बोर्ड टीम ओर से 30 नवंबर को फिट बताया गया. और उन्हें नशा मुक्ति केंद्र सीआईपी में भर्ती करने का सलाह जेल प्रबंधन को दी गई जिसके बाद जेल प्रबंधन ने पंकज मिश्रा के 5 दिसंबर को सीआईपी में एडमिट कराया दी गया है. जहा पर उनका इलाज चल रहा है. सीआईपी में पंकज मिश्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी पत्नी गीता देवी ने मुलाकात की और पंकज मिश्रा की स्वास्थ्य की जानकारी ली.

पंकज मिश्रा को दर्द निवारक दवा की लगी है लत

- Sponsored -

सीआईपी के निदेशक डॉ. वासुदेव दास और डॉ. एसके मुंडा की देखरेख में इलाज चल रहा है. पंकज मिश्रा पहले से ही पैक्रियाटिक की समस्या से जूझ रहे है. जिसके लिए दी गई दर्द की दवा दिन में एक बार सेवन करना था. लेकिन उन्होंने दिन में कई बार सेवन करना शुरू कर दी थी. जिसकी पंकज मिश्रा को दवा की लत लग गई. जिसका सेवन नहीं करने की वजह से उन्हें नींद नहीं आती है. इसे देखते हुए सीआईपी में भर्ती कराया गया है

- Sponsored -

19 जुलाई को पंकज मिश्रा की हुई थी गिरफ्तारी

इडी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच के लिए बरहरवा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अलावा अवैध खनन के सिलसिले में दर्ज कुछ प्राथमिकी को जांच के लिए लिया गया था. मामले की जांच के प्रथम चरण में अवैध खनन के इस मामले में तीन लोगों (पंकज मिश्रा,बच्चू यादव,प्रेम प्रकाश) के खिलाफ पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. न्यायालय ने इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया है. तीनों अभियुक्त फिलहाल जेल में हैं. इडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा, चार को बच्चू और 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था.

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: