- Sponsored -
भुरकुंडा: रिभर साईड भुरकुंडा स्थित जुबिली कॉलेज में शनिवार से सेमेस्टर-6 की परीक्षा शुरू हुई । इसमें सीएन कॉलेज रामगढ़ व पीटीपीएस कॉलेज पतरातू का सेंटर पड़ा है। परीक्षा में कला और वाणिज्य विषयों के 350 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सीएस डॉ आर के दास व कंट्रोलर एनके तिवारी आदि जुटे हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.