Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सिमडेगा जिले में हुई मौब लिंचिंग की घटना

आक्रोशित भीड़ ने दिया घटना को अंजाम

- Sponsored -

 

IMG 20220104 WA0033

सिमडेगा / कोलेबिरा :- झारखंड सरकार जहां एक और मॉब लिंचिंग को लेकर पूरा शक्त है जिसको लेकर कड़ाई के साथ कानून पारित भी हो चुकी है वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सिमडेगा जिले के बेसराजारा में कुछ वर्षो से निवास कर रहे संजू प्रधान के साथ मॉब लिंचिंग का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसराजारा बाजार के समीप संजू प्रधान नामक व्यक्ति को ग्रामीणों ने घेर कर उसे मार कर घायल करने के पश्चात जिंदा जला दिया।

- Sponsored -

इसके बाद गांव में पूरी तरह से तनाव का माहौल है व्याप्त है । सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि संजू प्रधान खूंटकट्टी क्षेत्र के जंगल से पेड़ काटकर बेच देता था । इसलिए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल की ओर पूरे दलबल के साथ पहुंची है। बताया जा रहा है कि गांव के ग्रामीण पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दे रही थी।

- Sponsored -

IMG 20220104 WA0031

हालांकि अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और लगातार गांव में तनाव का माहौल है इधर से लगातार पुलिस भारी संख्या में दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है , वहीं घटनास्थल के ओर पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज पहुंच चुके हैं, वही जल्दी मामले से पर्दा उठ सकेगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.