- Sponsored -
सिमडेगा / कोलेबिरा :- झारखंड सरकार जहां एक और मॉब लिंचिंग को लेकर पूरा शक्त है जिसको लेकर कड़ाई के साथ कानून पारित भी हो चुकी है वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सिमडेगा जिले के बेसराजारा में कुछ वर्षो से निवास कर रहे संजू प्रधान के साथ मॉब लिंचिंग का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसराजारा बाजार के समीप संजू प्रधान नामक व्यक्ति को ग्रामीणों ने घेर कर उसे मार कर घायल करने के पश्चात जिंदा जला दिया।
- Sponsored -
इसके बाद गांव में पूरी तरह से तनाव का माहौल है व्याप्त है । सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि संजू प्रधान खूंटकट्टी क्षेत्र के जंगल से पेड़ काटकर बेच देता था । इसलिए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल की ओर पूरे दलबल के साथ पहुंची है। बताया जा रहा है कि गांव के ग्रामीण पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दे रही थी।
- Sponsored -
हालांकि अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और लगातार गांव में तनाव का माहौल है इधर से लगातार पुलिस भारी संख्या में दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है , वहीं घटनास्थल के ओर पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज पहुंच चुके हैं, वही जल्दी मामले से पर्दा उठ सकेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.