Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

यूरो कप स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में इटली

- Sponsored -

लंदन : यूरो कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी इटली और स्पेन आमने-सामने थे। एक बार फिर फाइनल की राह में इटली और स्पेन आमने सामने हुए तो दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी रहीं। हालांकि रोमांचक मुकाबले में इटली ने स्पेन पर जीत दर्ज करके यूरो कप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

- Sponsored -

पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला : इटली और स्पेन के बीच चल रहे यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में जब मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर आ गया तो सारे फुटबॉलप्रेमियों की धड़कनें थम सी गई क्योंकि अब फैसला पेनल्टी शूटआउट से होना था। डेंजरस, डिफेंस में स्ट्रॉन्ग और हर तरह से जीत को उतावली इटली की टीम स्पेन के लिए हमेशा से दहशत का पर्याय साबित होती आई है। इस बार भी वही हुआ, पेनल्टी शूटआउट में इटली ने स्पेन को 4-2 से हराकर यूरो कप के फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा मुकाबला : इटली तो फाइनल में पहुंच गई है और अब फाइनल में उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.