Live 7 Bharat
जनता की आवाज

आंकड़ों में त्रुटियों या भूलों का कारण या औचित्य स्पष्ट करना सुनिश्चित किया :उपायुक्त

- Sponsored -

लोहरदगाः उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स के डेटा वेरीफिकेशन से संबंधित आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नीति आयोग द्वारा मार्च 2018 के अनुसार निर्धारित बेसलाईन में दर्ज आंकड़ों की समीक्षा की गई। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण अंतर्गत  संस्थागत प्रसव, घरों में संस्थागत प्रसव के समय बच्चे का वजन लिया जाना, टीकाकरण कार्यक्रम, जिला अस्पताल में भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक का अनुपालन, आइसीडीएस अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में टीकाकरण, आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन होना, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच का निबंधन, प्रसव पूर्व जांच के दौरान सप्लिमेंट दिया जाना, शिक्षा विभाग के प्राईमरी स्कूल से अपर प्राईमरी स्कूल की कक्षा में जाते समय बच्चों का ड्रॉपआउट, स्कूलों में टॉयलेट की सुविधा, पेयजल की सुविधा, सेकेंडरी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन, प्राईमरी कक्षाओं में शिक्षा का अधिकार का अनुपालन, कृषि एवं जल संसाधन अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान, गेहूं बीज का वितरण, मनरेगा के डेटा अपडेशन, मूलभूत संरचना अंतर्गत सभी घरों में विद्युत कनेक्शन, सभी घरों में शौचालय समेत अन्य बिंदुओं पर उपलब्धि संबंधी दर्ज आंकड़ों पर विस्तृत चर्चा की गई। बिंदुओं पर चर्चा उपरांत उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को निदेश दिया गया कि जिन बिंदुओं पर नीति आयोग को पूर्व में उपलब्ध कराये गये आंकड़े में अंतर है, तो उसे संशोधित करते हुए अद्यतन कर लिया जाय और जिन बिंदुओं पर आंकड़े पूर्ववत्त हैं उसे संपुष्ट कर लिया जाय। साथ ही, मार्च 2022 में एंट्री नहीं हो सके आंकड़ों को दर्ज करते हुए पूर्व की त्रुटियों या भूलों का कारण या औचित्य स्पष्ट करना सुनिश्चित किया जाय।बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक जिला योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा, डीपीएम हेल्थ नाजिश अख्तर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आंबुज्य पाण्डेय और एडीएफ हेमलता उपस्थित थे।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: