- Sponsored -
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन मंगलवार तक दो निर्दलीय ने नामांकन पत्र भरे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती के अनुसार पहले चरण के लिए अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो गयी थी। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ था। कल अमरेली जिले के 97-सावरकुंडला से एक निर्दलीय ने और आज राजकोट जिले के 70-राजकोट (दक्षिण) से एक निर्दलीय ने पर्चा भरा। नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी तथा 17 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण में सभी सीटें दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ भाग की हैं।
दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी तथा 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इनकी 18 नवंबर को जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।
- Sponsored -
राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में चुनाव होगा। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को तथा शेष की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
- Sponsored -
उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तीन नवंबर को गुजरात में मतदान के कार्यक्रम की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ भाग की कुल 89 सीटों पर मतदान एक दिसंबर को और मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51 हजार 782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। राज्य में कुल मतदाता 4.9 करोड़ हैं। राज्य में 142 आदर्श मतदान केन्द्र होंगे। 182 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए और 1274 मतदान केन्द्र महिलाओं के लिए बनाये जाएंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.