Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लग्न और मेहनत से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे :मंत्री

- Sponsored -

चाईबासा : जिला स्तरीय  सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता ,उपविजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

- Sponsored -

गांव में रह रहे बच्चे एवं बच्चियां चाहे वह शिक्षा के माध्यम से हो या खेल के माध्यम से हों, सभी का सर्वांगीण विकास ही सरकार का मुख्य लक्ष्य
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट-2022/23 के समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में झारखंड राज्य की महिला, बाल-विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री  जोबा माझी के नेतृत्व में जिले के उप विकास आयुक्त  संदीप बक्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने शिरकत किया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्रीमती मांझी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, निर्णायक मंडली, आयोजक, टीमों के प्रशिक्षक को पुरस्कृत किया गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अंडर-17 बालिका वर्ग में तांतनगर की टीम और बालक वर्ग में सदर चाईबासा की टीम तथा अंडर-14 बालक वर्ग में सदर चाईबासा की टीम विजेता रही। विजेता तीनों टीम इसी टूर्नामेंट के अगले चरण अर्थात प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। पुरस्कार वितरण के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती माझी के द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 18 प्रखंडों विशेषकर सुदूरवर्ती गुदड़ी से बालक-बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने भाग लिया, इसके लिए खिलाड़ियों के प्रशिक्षक एवं स्थानीय प्रखंड प्रशासन का सराहनीय प्रयास रहा। जिन्होंने प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर प्रत्येक प्रखंड से दोनों वर्गों के विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मंत्री श्रीमती माझी ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राज्य में शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गांव में रह रहे बच्चे एवं बच्चियां चाहे वह शिक्षा के माध्यम से हो या खेल के माध्यम से हों, सभी का सर्वांगीण विकास ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है। यहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ी अपने लग्न और मेहनत से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: