राहुल की डायरी खोलेगी एल्विश यादव के सारे राज, पुलिस के हाथ लगा सुराग
डायरी में छुपे दिल्ली से गुरूग्राम तक की पार्टी के राज
- Sponsored -
बिग बॉस 17 के विजेता एल्विश यादव द्वारा सांपों के जहर की तस्करी करने और गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने के मामले में नोएडा पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है। पुलिस को एल्विश के कथित मेनैजर राहुल के पास से एक सीक्रेट डायरी हाथ लगी है। जिसमें एल्विश का पूरा हिसाब किताब लिखा हुआ है। इसके अलावा डायरी में पार्टी आयोजकों के नाम भी लिखे हुए है। डायरी की जांच के लिए अलग से दो टीमें भी बनाई गई है। जो सिर्फ डायरी की जांच कर रही है और डायरी के पन्नों में छिपे राजों को तलाशने की कोशिश कर रही है। डायरी में लिखे नाम वालों व्यक्तियों के पास जाकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मनाना है कि जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। डायरी में लगभग सारा हिसाब किताब लिखा हुआ है।
- Sponsored -
डायरी में छुपे दिल्ली से गुरूग्राम तक की पार्टी के राज
सूत्रों के मुताबिक, राहुल की जिस डायरी को पुलिस ने बरामद किया है उसमें दिल्ली से लेकर गुरूग्राम तक की सभी पार्टियों का जिक्र है। इसके अलावा पार्टी आयोजकों का भी पूरा लेखा जोखा उसमें शामिल है। डायरी के अनुसार आरोपी राहुल डायरेक्ट एल्विश के संपर्क में नही था। लिहाजा पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो तीसरा व्यक्ति कौन है। जिसके माध्यम से राहुल एल्विश से बात करता था। दोनों के बीच क्या क्या बातचीत होती थी। फिलहाल राहुल की डायरी से एल्विश के दबे राज खुलेंगे या नही ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा।
पुलिस कर चुकी है एल्विश से पूछताछ
सांपो के जहर की तस्करी और गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने के मामले में नोएडा पुलिस एल्विश यादव से एक बार पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के दौरान एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। पुलिस ने एल्विश को सांपो से खेलने वाला एक पूराना वीडियो दिखाकर पूछा की तुम्हारे पास सांप कहा से आता था। तब एल्विश ने बताया कि उसे हरियाणा के सिंगर फाजिलपुरिया सांप दिलवाता था। हालांकि फाजिलपुरिया ने अपने आप को पूरे मामले से अलग करते हुए कहा कि, एल्विश वीडियो में जिस सांप के साथ दिख रहा है वो उनके गाने के शूट के दौरान का सीन है। इसके लिए उन्होनें प्रशासन से इजाजत ले रखी थी।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने एक रेड के दौरान मौके से 9 सांप और उसका 20ML जहर बरामद किया था. मौके से 5 लोग भी गिरफ्तार किये गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले में एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इन सभी 5 लोगों से नोएडा पुलिस की पूछताछ जारी है।
- Sponsored -
Comments are closed.