- Sponsored -
सिमरिया – प्रखंड में इन दिनों लगातार हाथियों का कहर जारी है। हाथियों का झुंड रात्रि में गांव में घुस आता है और लोगों के घरों में रखे अनाज खाने के मकसद से घर को ध्वस्त कर देता है। घर में रखे अनाजों को खा कर निकल लेता है। गुरुवार की रात पुंडरा पंचायत के सिकरी गाँव की रेशमी देवी पति भरत महतो के घर को हाथीयों के झुंड न ध्वस्त कर दिया एवं खाद्या सामग्रियों को नष्ट कर दिया। जिस कारण परिवार बेघर हो गया और अनाज का अभाव परिवारों के बिच छा गया है। पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अर्पना कुमारी ने सरकार से उचित मुआवजा एवं ग्रामीण महिला को आवास मुहैया करवाने की मांग की है। साथ ही वन विभाग से हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर रवाना करवाने की भी मांग की है।
- Sponsored -
Comments are closed.