- Sponsored -
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुआ में एक हाथी ने महिला को पटक पटक कर मार डाला। महिला का शव तीन अलग अलग जगहों में पड़ा मिला।
पुलिस एवं वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भालुचुआ के कमार पारा निवासी कमला बाई कमार 61 वर्ष का पति पपीत राम के साथ सोमवार की रात्रि झगड़ा हुआ। कमला बाई अपने पति के झगड़ा लड़ाई से परेशान होकर गांव के प्रमुख लोगों को बताने निकली।
- Sponsored -
रात्रि 12 बजे निस्तारी तालाब के पास दंतैल हाथी के झुंड में से एक हाथी ने कमला बाई को पटक-पटककर मार डाला।
घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव रेंजर रूपेन्द्र साहू सहित मगरलोड टीआई प्रणाली वैद्य मौके पर पहुँचे। आज सुबह पुलिस ने महिला के शव को इकट्ठा कर बोरी में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात्रि में घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ धमतरी श्रीमती सतोविषा
समाजदार मौके पर पहुँची। अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि दंतैल हाथियों पर सतत निगरानी बनाये रखें। ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से मना करें। उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लाख मुआवजा राशि दी जाएगी।
- Sponsored -
Comments are closed.